कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 12 तक करें आवेदन, पिछड़ा वर्ग के छात्र
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कंप्यूटर के ओ लेवल और ट्रिपल सी कोर्स का प्रशिक्षण देने के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आनलाइन आवेदन अब 12 अगस्त तक हो सकेंगे। पहले इसके लिए अंतिम तिथि पांच अगस्त तय की गई थी। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। योजना के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण वे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनके माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक न हो।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700