हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के पीछे स्थित एक अस्पताल को चोरों ने बीती रात अपना निशाना बनाया। चोर अस्पताल में घुस आए और डीवीआर, सीसीटीवी कैमरे तोड़कर गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए। रविवार की सुबह जब सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिन्होंने डॉ कपिल कंसल को मामले से अवगत कराया। डॉ कपिल ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डॉ कपिल ने बताया कि उनका बहादुरगढ़ थाने के पीछे कपिल देव पॉली क्लिनिक के नाम से अस्पताल है जहां के स्टोर में करीब डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे। किसी समय शनिवार की देर रात चोर अस्पताल में आ धमके और लॉकर के ताले तोड़कर उन्होंने डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा ली। चोरों ने डीवीआर भी तोड़ दी और कैमरे भी तहस-नहस कर दिए। डेढ़ लाख की नकदी समेत चोर अन्य सामान चुरा कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी ने जब रविवार की सुबह अस्पताल खोला तो हालत देखकर वह दंग रह गया जिसने कपिल को मामले से अवगत कराया। डॉक्टर कपिल का कहना है कि पुलिस को मामले में शीघ्र ही खुलासा करना चाहिए।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT