हापुड़ में निकला बहुजन आक्रोश मार्च
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश की शीर्ष अदालत द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति में उप वर्गीकरण के विरोध में बुधवार को हापुड़ में बहुजन आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोस मार्च डा. अम्बेडकर प्रतिमा से शुरु हुआ और कलैक्ट्रेट पहुंचा।
बहुजन जनता दल (खोड़ावाल) के नेतृत्व में एस के चंद्र, यश कुमार प्रधान, आशीष, विशाल जाटव, निखिल कुमार, सौरभ जाटव आदि डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर एकत्र हुए और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी एसटी, एससी आरक्षण को पूर्व स्थिति में बहाल करने तथा एससी, एसटी आरक्षण को संविधान की 9वीं सूची में दर्ज करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कलैक्ट्रेट पहुंच कर मांग के समर्थन में एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700