हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दाढ़ी वाले समाज सेवी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक हापुड़ के करीब 6 करोड़ ब्याज सहित अदा न करने पर बैंक ने समाजसेवी की जिन पांच सम्पत्तियों पर सांकेतिक कब्जा किया है उनका विवरण इस प्रकार है। तहसील चौपला हापुड़ पर सूरी स्वीट्स के सामने,दो आवासीय मकान बुर्ज मौहल्ला में तथा दो व्यवसायिक भवन मंडी शहर हापुड़ में है।
बैंक ने लोगों को सतर्क किया है कि वे विवाद का निबटारा होने तक सम्बंधित परिसम्पत्तियों की खरीद फरोख्त न करें। इसके लिए बैंक ने अखबार में सूचना भी प्रकाशित कराई है।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट