हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मंगलवार को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से खफा बार एसोसिएशन तहसील धौलाना के अधिवक्ताओं ने विरोध किया और बार ने मांग की कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें निलंबित किया जाए। साथ ही महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी और उनके पिता पर दर्ज मुकदमे को निरस्त किया जाए। धौलाना बार के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वह हापुड़ बार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इसी के साथ घोषणा की कि हापुड़ बार एसोसिएशन के समर्थन में बार एसोसिएशन तहसील धौलाना के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य और रजिस्ट्री कार्य से पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। मामले में अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव तोमर, सचिव लोकेश कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622