किसान के ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर के गांव मीरपुर माजरा भटियाना के किसान दीपक सैनी के दो ट्रैक्टरों से बदमाश दो बैटरी चोरी कर ले उड़े।
किसान दीपक सैनी ने बताया कि बदमाश मंगलवार की रात को बिजली लाइन का तार काट कर दीवार फांद कर घेर में आ कूदे और बदमाश घेर में खड़े दो ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी कर ले उड़े। किसान को चोरी का बुधवार की सुबह पता चला। चोरी गई बैटरी की कीमत करीब 30 हजार रुपए है। किसान ने 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी है।
बता दें कि इससे पूर्व एक रिटायर्ड दरोगा के घर का ताला तोड़ कर बदमाश नकदी व जेवर चोरी कर ले जा चुके है। ग्रामीणों की मांग है कि चोरों को पकड़ पर जल्दी चोरी का खुलासा किया जाए।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457