हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। करीब 15 दिन पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई थी जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने अब रेलवे स्टेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है। अगले वर्ष के अंत तक रेलवे स्टेशन का कार्य पूरा होगा और मुख्य द्वार मंदिर के जैसा बनाया जाएगा।
गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयन हुआ है। ऐसे में आठ करोड रुपए की लागत से गढ़ रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण का काम शुरू हो चुका है। स्टेशन का कार्य पूरा होने के बाद बाहर फवारा लगाया जाएगा, स्टेशन पर 24 घंटे बिजली सुविधा उपलब्ध रहेगी, वातानुकूलित प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकता अनुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, वाहन पार्किंग, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
गाड़ी, बाइक समेत अन्य वाहन में घर बैठे लगवाएं जीपीएस: 8126293996