108 एवं 102 एंबुलेंसकर्मियों को दी जा रही बेहतर ट्रेनिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में संचालित निशुल्क सरकारी 108 और 102 एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट को उनकी कुशलता और गुणवत्ता सुधार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लखनऊ से आए ट्रेनर कमल जोशी एंबुलेंस में उपस्थित सभी उपकरण ( सक्शन, सीपीआर, बीपी, पल्स, हार्ट रेट, रेस्पिरेशन रेट) के बारे में एवं उनके प्रयोग एवं वाइटल साइन के बारे में भी जानकारी दी गई।
108 एवं 102 एंबुलेंस के ऑपरेशन हेड शोभित त्यागी ने ट्रेनिंग के दौरान समस्त कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति जिम्मेदारी एवं मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए भी प्रेरित किया।
108 एंबुलेंस किसी भी आकस्मिक स्थिति जैसे रोड ऐक्सिडेंट, सीने में दर्द , सांस की समस्या, सांप के काटने आदि केसों के लिए एवं 102 एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं एवं दो साल तक के बच्चे के लिए घर से अस्पताल एवं अस्पताल से घर के लिए निशुल्क है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457