108 एवं 102 एंबुलेंसकर्मियों को दी जा रही बेहतर ट्रेनिंग






Share

108 एवं 102 एंबुलेंसकर्मियों को दी जा रही बेहतर ट्रेनिंग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में संचालित निशुल्क सरकारी 108 और 102 एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट को उनकी कुशलता और गुणवत्ता सुधार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लखनऊ से आए ट्रेनर कमल जोशी एंबुलेंस में उपस्थित सभी उपकरण ( सक्शन, सीपीआर, बीपी, पल्स, हार्ट रेट, रेस्पिरेशन रेट) के बारे में एवं उनके प्रयोग एवं वाइटल साइन के बारे में भी जानकारी दी गई।
108 एवं 102 एंबुलेंस के ऑपरेशन हेड शोभित त्यागी ने ट्रेनिंग के दौरान समस्त कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति जिम्मेदारी एवं मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार करने के लिए भी प्रेरित किया।
108 एंबुलेंस किसी भी आकस्मिक स्थिति जैसे रोड ऐक्सिडेंट, सीने में दर्द , सांस की समस्या, सांप के काटने आदि केसों के लिए एवं 102 एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं एवं दो साल तक के बच्चे के लिए घर से अस्पताल एवं अस्पताल से घर के लिए निशुल्क है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    बिजली गिरने से सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फूके

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : शनिवार की रात को यहां हुई तेज वर्षा व बिजली गिरने से गेहूं, सरसों व आलू की फसल को नुकसान पहुंचने की खबरंे हंै। दूसरी ओर बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फू ंक गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।         रात हुई तेज बारिश व कड़कड़ाती बिजली से लोग दहशत में आ गए और लोग घरों में जा छिपे। कड़कड़ाती बिजली गिरने से हुए नुकसान की फोटो व वीडियो वायरल होने से लोगों को पता चला की नई शिवपुरी इलाके का क्षेत्र बिजली गिरने से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। मीडिया कर्मी व अन्य लोग शिवपुरी पहुंचने लगे। गत्ता फैक्ट्री के निकट स्थापित एक बड़े ट्रांसफार्मर से नई शिवपुरी इलाके से हजारों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। रात कड़कड़ाती बिजली धमाके की आवाज के साथ कहीं गिरी जिसका प्रभावित क्षेत्र नई शिवपुरी का उक्त ट्रंासफार्मर बना। बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए जिनके पंखे, इंवर्टर, बैटरी, एलईडी, फ्रीज, मेन स्वीच, कन्वर्टर तथा घरों की वायरिंग पूरी तरह फूंक गई।       युवा उद्यमी अमन गुप्ता व दूध व्यवसायी नरेश मिश्रा ने बताया कि रात कड़कड़ाके के साथ बिजली गिरने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों में छिप गए। बिजली गिरने से घरों के बिजली उपकरण बुरी तरह फूंक गए और इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।हापुड़ में बिजली से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए लोग। (छाया:सीमन) Related posts:बाप-बेटी सहित तीन इनामी बदमाश दबोचेबाइक…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!