हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर के प्रांगण में बुधवार को भजन सम्राट नरेंद्र चंचल को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हापुड़ जिले के जागरण पंथ के सेवादारों ने भजनों के माध्यम से नरेंद्र चंचल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। गई। जागरण पंथ के सेवादारों द्वारा नरेंद्र चंचल के सुंदर- सुंदर भजन गाकर बड़े ही भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जागरण पंथ में दीपक बंसल, सत्य प्रकाश शर्मा , दयानन्द प्रजापति,मयंक शर्मा , सीताराम शर्मा,सुमित, शिव कुमार मित्तल, महेश तोमर,लाला राजकिशोर,सोनू सैनी आदि।
: एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
