भाकियू ने की नुक्कड़ सभा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव दादरी में भारतीय किसान यूनियन ने संगठन को मजबूत करने के लिए एक नुक्कड़ सभा की जिसकी अध्यक्षता बिजेंद्र शर्मा और संचालन अंकित कुमार ने किया।भारतीय किसान यूनियन ने संगठन को मजबूत करने की मुहिम चलाई है। इस दौरान नुक्कड़ सभा में जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि ग्रम्मीण अंचल में होने वाली समस्याओं का सिर्फ एक ही समाधान है। संगठन को मजबूत कर समस्याओं से निजात मिल सकती है।
जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि किसान मजदूर ट्रेक्टर यात्रा अब 11 अगस्त को जनपद में निकाली जाएगी और सभी किसान मजदूर एकत्र होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।नुक्कड़ सभा में मौजूद रहे जिला कार्यकारणी सदस्य चौधरी ओमबीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंग, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष नौशाद अली, ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉक्टर मतलूब, सुनील उर्फ टाइगर ग्राम अध्यक्ष, तहसील अध्य्क्ष नवीन त्यागी, मुख्य महासचिव इस्तेकर अली।