किसानों की भलाई में भाकिसं आगे आया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ ने किसानों की भलाई के लिए 5 सूत्री मांगों को तुरंत पूरी करने की मांग की है, संघ ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
संघ के नगर अध्यक्ष अमित चौधरी व किसान नेता शिवराज त्यागी ने बताया कि जनपद की सिम्भावली व बृजनाथपुर शुगर मिल की ओर किसानों का करोड़ रुपए बकाया है, गन्ने का भुगतान दिलाया जाए। निराश्रित गौवंश को आश्रय स्थलों में पहुंचाया जाए। नलकूपों पर बिजली मीटर न लगाए जाएं। टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत कराई जाए।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950