हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संपर्क सहयोग समर्पण सेवा संस्कार, स्वस्थ_ समर्थ _संस्कारित भारत भारत विकास परिषद “सृजन” शाखा हापुड़ ने एक जरूरतमंद बेटी उपचार हेतु 14 हजार रुपए की एक बेल्ट दी इस धनराशि को शाखा के सभी सदस्यों ने अपने-अपने निजी कोष से अर्जित किया। इस सेवा कार्य का मुख्य श्रेय शाखा के सदस्य भुवन जैन एवम उनकी पत्नी नीतू जैन व संस्था की महिला संयोजिका माही मित्तल को दिया गया.
यह सेवा कार्य शिवा पब्लिक स्कूल में हुआ जहां प्रधानाचार्या सुमन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे प्रान्तीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व) गोविंद अग्रवाल अध्यक्ष अजय बंसल , सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, महिला संयोजिका माही मित्तल , भुवन जैन, नीतू जैन उपस्थित रहे ।
DEWAN PUBLIC SCHOOL FRATERNITY CONGRATULATES ALL ITS ACHIEVERS