हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद् सृजन शाखा के सभी सदस्यों ने रविवार को पौधरोपण किया। पौधरोपण अटल पार्क गढ़ रोड पर किया गया जिसमे नीम, चंपा, बोतल पाम, शमी, अमरुद और भी सौंदर्यकरण के लिए पौधे लगाए गए। इसमें छायादार व् फल, फूल के इत्यादि पौधे थे। सदस्यों के साथ बच्चों ने भी पौधे लगाए।
इस कार्यक्रम के चेयरमैन प्रशांत बंसल ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर कार्यक्रम को अंजाम दिया।
सचिव आशीष मित्तल ने कहा शाखा समय समय पर इसी पार्क में लगाए पौधों का ध्यान करती रहेगी। खाद भी देती रहेगी। प्रांतीय चेयरमैन (अर्पण ) मोहित अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व ), गोविन्द अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो) सचिन अग्रवाल , कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, सचिन बंसल , निखिल अग्रवाल, दीपक गर्ग, विपुल अग्रवाल, अंकुर सिंघल, कपिल बंसल, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622