श्री रामलीला महोत्सव हेतु भूमि पूजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में श्रीरामलीला महोत्सव शुरु होने से पहले शुक्रवार को रामलीला मैदान के श्रीराम पंचवटी मंदिर में श्री रामलीला समिति द्वारा भूमि पूजन किया।
श्रीरामलीला समिति हापुड़ के प्रधान रवींद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल व वरिष्ठ मंत्री नवीन गुप्ता, अधिवक्ता अनिल आजाद, हरी प्रकाश जिंदल आदि ने भूमि पूजन विधि विधान से सम्पन्न कराया। समिति के प्रधान ने बताया कि 9 अक्तूबर, सोमवार की सायं हापुड़ में रावण दिग्विजय यात्रा निकलेगी। तथा 14 अक्तूबर को श्रीराम बारात निकलेगी। समिति श्री रामलीला महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने हेतु सभी सम्भव व आवश्यक प्रयास कर रही है।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158