205 करोड़ के 169 भूखंड़ों की बोली 11 अक्टूबर को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण आनंद विहार, प्रीत विहार और ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 205 करोड़ की लागत के 169 भूखंड की बिक्री करेगा। विभिन्न वर्गों के आवासीय, अनावश्यक भूखंडों के आवेदन के बाद 11 अक्टूबर को ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। आनंद विहार और प्रीत विहार में आवासीय के साथ नर्सिंग होम, ग्रुप हाउसिंग, सोसायटी, स्कूल, कार्यालय के भूखंडों के लिए बोली लगेगी। 11 अक्टूबर को ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। लोग घर, दफ्तर बैठे-बैठे ही बोली लगा सकेंगे। टेंडर विजार्ड के जरिए नीलामी में भाग लेने वाले लोग अपने घर बैठे ही ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं। स्क्रीन पर उच्चतम बोली दिखेगी। ऑनलाइन नीलामी का समय दो घंटे का होता है लेकिन आखिरी पांच मिनट में यदि कोई बोली आती है तो खुद ही समय तीन मिनट और बढ़ जाएगा।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922