हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रोडवेज़ से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। यदि रोडवेज में 20 सवारी से कम है तो उन्हें अन्य बस में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद सावरिया आगे के लिए रवाना होगी और पहली बस वापस डिपो में पहुंच जाएगी। इससे रोडवेज खर्चे में कमी आएगी। आपको बता दें कि इन दिनों कोहरे का जबरदस्त प्रकोप है जिसके चलते उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों के संचालक को लेकर नई नीति बनाई गई है। कम सवारी लेकर जा रही बस अनुबंध ढाबे पर रुकेगी और उसकी सवारी को दूसरी बस में शिफ्ट कर दिया जाएगा जिसके बाद सवारी अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।
दिल्ली बरेली के लिए 65 रोडवेज बसों का संचालन हापुड़ डिपो से होता है जिनमें करीब 35 बसें रात 8:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक चलती हैं। रात्रि में चलने वाली इन बसों को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है। बसों में 20 से कम सवारी होगी तो अनुबंधित ढाबे पर रोक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दोहरी घाट को चलने वाली तीन बसों का संचालन बंद कर उनको दूसरे रूट पर चलाया जाएगा।
न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए सम्पर्क करें: 7982617202