हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से अलीगढ़, मथुरा, नोएडा, आगरा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अब 11 वर्षों में पहली बार यमुना एक्सप्रेसवे का आगरा-नोएडा मार्ग कुछ देर के लिए बंद रहेगा। हालांकि 23 और 24 सितंबर को कुछ घंटे के लिए ही आगरा से नोएडा आने वाला मार्ग बंद रहेगा। मोटोजीपी रेस देखने के लिए एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मार्ग को बंद किया जाएगा। बताते चलें कि 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटोजीपी भारत का आयोजन किया जा रहा है जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
आगरा से नोएडा के लिए दोपहर 12 से 7:00 तक एक्सप्रेसवे बंद रहेगा। अलीगढ़ से वाहनों को तीन से 8:00 बजे तक एक्सप्रेसवे पर चढ़ने नहीं दिया जाएगा जबकि मथुरा में 2:00 बजे के बाद वाहन एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101