हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे की अनारक्षित बोगियों में सवार यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने जनरल बोगी में भी खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को छोले भटूरे, चावल, कुलचे, सब्जी पूरी आदि बेचे जाएंगे। प्रत्येक प्लेटफार्म पर अनारक्षित बोगियों के यात्रियों तक खाना पहुंचाने के लिए जनता खाने के स्टाल लगाए गए हैं।
रेलवे ने अनारक्षित बोगियों के सामने स्टॉल लगाने का फैसला लिया है। ट्रेनों में अनारक्षित कोच आगे और पीछे की तरफ होते हैं जिसे देखते हुए प्रत्येक प्लेटफार्म पर बोगियों की लोकेशन के अनुसार स्टाल लगाए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक संख्या में रेल यात्री सुविधा का लाभ उठा सकें।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130