हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ धौलाना क्षेत्र के गांव पारपा में शनिवार को वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए को पकड़ लिया जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि तेंदुआ क्षेत्र में लोगों के लिए दहशत का दूसरा नाम बन चुका था। रात को आने-जाने में ग्रामीण कतरा रहे थे लेकिन तेंदुए का रेस्क्यू होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है।
वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने सूचना दी कि क्षेत्र में एक तेंदुआ है जिसके बाद वन विभाग की टीम ने विशेषज्ञों की सलाह पर जगह-जगह जाल बिछाया और शनिवार को जिंदा तेंदुआ जाल में फंस गया जिसके बाद लाठी-डंडे व रस्सी की सहायता से तेंदुए को पकड़ा गया। तेंदुए को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए। तेंदुए की आवाज सुनकर सभी रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि तेंदुए के पकड़े जाने से क्षेत्रवासी राहत महसूस कर रहे हैं। वन दरोगा संजीव आदि मौके पर मौजूद है।
रेमण्ड के लिए रेमण्ड फैशन स्टोर आईए: 8791513811
केयर हॉस्पिटल की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं