
बिहार के बीएसएफ जवान की पिलखुवा में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिहार के बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात जग नारायण ठाकुर की जनपद हापुड की पिलखुवा नगरी में ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। बीएसएफ जवान श्रम जीवी एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार बिहार के जिला भोजपुर के थाना किशनगढ़ क्षेत्र के जगतपुर परशुरामपुर के रहने वाले 45 वर्षीय जग नारायण ठाकुर बीएसएफ में एएसआइ के पद पर पंजाब में 71वीं बटालियन में तैनात थे। रविवार को वह छुट्टी लेकर श्रमजीवी एक्सप्रेस से बिहार जा रहे थे। जब ट्रेन टूटा फाटक के पास पहुंची तो वह ट्रेन से किसी कारण से गिर गये। जिससे उनकी मौत हो गई। राहगीरों से शव को देखकर सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586