हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में बुधवार की रात दो बाईकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत के मामले में एक और बच्चे की मौत हो गई है। इससे पहले हादसे में एक बच्ची समेत दो लोग जान गंवा चुके हैं। घायलों का उपचार जारी है। आपको बता दें कि देहरा में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत के दौरान 30 वर्षीय यासीन पुत्र यामीन निवासी गांव लालपुर थाना धौलाना की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसकी पत्नी 28 वर्षीय रुबीना, पुत्री 13 वर्षीय गुलनाज, 8 वर्षीय अक्शा, 6 वर्षीय पुत्र अबू बकर समेत 30 वर्षीय अनीश उर्फ भोलू पुत्र अशोक तथा 26 वर्षीय ऋषि पुत्र ध्रुव सिंह निवासीगण गांव सिवाया धौलाना घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था जिनमें से अक्शा ने दो दिन पहले दम तोड़ दिया था अब अबू की भी मौत हो गई है।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116