हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के नई बाईपास सिखेड़ा फ्लाईओवर के ऊपर खड़ी गाड़ी में पीछे से आई बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों घायल हो गए जिनमें से एक की पैर की हड्डी भी टूट गई है।
संजय पुत्र खेमचंद निवासी राहुल विहार सेकंड विजयनगर गाजियाबाद अपनी ससुराल बिजनौर से वापस अपने घर गाजियाबाद जा रहे थे। जैसे ही सिंभावली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा फ्लाईओवर पर पहुंचे तभी बच्चों को उल्टी लगने लगी। संजय ने गाड़ी साइड लगाकर पार्किंग जलाकर गाड़ी खड़ी की। तभी पीछे से आई बाइक ने कार में टक्कर मारदी जिसपर दो लोग सवार थे।
बाइक सवार उपेंद्र पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम तिगरी थाना गजरौला जिला ज्योतिबा फुले नगर अमरोहा अपने घर से नोएडा फैक्ट्री में काम करने के लिए बाइक संख्या यूपी 23 ए डी 8564से जा रहे थे जब सिखेड़ा पहुंचे तभी खड़ी गाड़ी से टकरा गई। बाइक सवार दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी सिखेड़ा में भर्ती कराया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132