Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक बाइक सवार सीवर के खुले मेन हाल में गिर गया जिससे बाइक सवार के हाथ और पैर में काफी ज्यादा चोट आई है। मामले में गंभीरता दिखाते हुए एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर अंकित कुमार वर्मा ने जल निगम के एक्सईएन को पत्र भेज कर सभी सीवर के मेनहॉल की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। सवाल यह खड़ा होता है जो हादसा हुआ उसका जिम्मेदार कौन है?
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी विवेक कुमार शनिवार को अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी बीच वह मोहल्ले में पहुंचा तो सीवर के खुले मेनहाल में गिर गया और घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस तरह लापरवाही पर कार्रवाई होनी चाहिए।