हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निजामपुर बाईपास के पास बुधवार को एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि निजामपुर बाईपास के पास यह हादसा हुआ। एक कार की बाइक से भिड़ंत हो गई जिसके चलते बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और दोनों वाहनों को क्रेन की सहायता से कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996