बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत व एक घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय अंकित और मोहित बुलंदशहर के स्याना में सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। तो वहीं अंकित की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अंकित अपने साथी मोहित के साथ बाइक पर सवार होकर बहादुरगढ़ से लौट रहा था। जैसे ही वह स्याना के पब्लिक इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया जबकि मोहित की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457