हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में प्रतिबंध के बावजूद भी चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन यह चाइनीस मांझा लोगों की जान के लिए आफत बना हुआ है। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी फ्लाईओवर पर मंगलवार की रात ड्यूटी से घर लौट रहा एक बाइक सवार चाइनीस मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। इस दौरान बाइक सवार की नाक कट गई। लहूलुहान अवस्था में राहगीरों ने आनन-फानन में घायल को हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को घर भेज दिया।
बाइक सवार विशाल का कहना है कि वह पिलखुवा स्थित एक अस्पताल में ड्यूटी करते हैं जो मंगलवार की रात को ड्यूटी करने के पश्चात घर लौट रहे थे। देवनंदिनी फ्लाईओवर पर पहुंचने के दौरान चाइनीस मांझे की चपेट में आने से उनकी नाक कट गई। राहत की बात यह रही कि विशाल ने हेलमेट लगाया हुआ था। चाइनीस मांझे की धार इतनी जोरदार थी कि विशाल के चश्मे का कांच भी कट गया। राहगीरों ने विशाल को अस्पताल पहुंचाया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। घायल बाइक सवार की मांग है कि संबंधित विभाग को चाइनीस मांझे पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाना चाहिए।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622