
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवाः कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव गालंद कट पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिंभावली के गांव रतुपुरा के मोहसिन नोएडा के एक अस्पताल में कार्य करते थे। प्रतिदिन वह बाइक द्वारा गांव से आवागमन करते थे। मंगलवार की शाम किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों ने जब सड़क पर युवक को पड़ा देखा तो, इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन की जानकारी दे दी गई है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700