हापुड़: बाईक पर सवार होकर हापुड़ की सब्जी मंडी जाना खतरे से खाली नहीं है। पता नहीं बदमाश कब आपकी बाईक ले उड़े। गत एक पखवाड़ा में सब्जी मंडी से बाईक चोरी की तीसरी खबर मिली है।
थाना सिम्भावली के गांव अटसैनी का नरेंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर हापुड़ सब्जी मंडी आया था। बाइक चोर गिरोह ग्रामीण नरेंद्र की बाईक मौका लगते ही ले उड़ा। इससे पूर्व हापुड़ सब्जी मंडी से दो बाइक चोरी हो चुकी है। पुलिस को बाइक चोरों का सुराग नहीं मिला है।