हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला जसरूप नगर निवासी बिट्टू की हत्या के बाद इंसाफ की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने बुधवार को हापुड़ कोतवाली परिसर में हंगामा किया। आंखों में आंसू के साथ मृतक की मां लगातार इंसाफ की मांग कर रही थी। हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए
ज्ञात हो कि 25 वर्षीय बिट्टू की लाश मंगलवार को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दस्तोई रोड पर ईंख के खेतों में मिली थी। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों की तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी। दोनों आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। मृतक के बड़े भाई रॉकी ने बताया कि हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को कड़ी सजा होगी। इसी के साथ रॉकी ने कहा कि वारदात को योजना बनाकर आरोपियों ने अंजाम दिया है।
मृतक की मां और बहन ने इस दौरान कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। परिजनों को शक है कि वारदात में अन्य आरोपी भी शामिल हैं। वहीं परिजनों ने कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह भी अपनी जान दे देंगे।
बताते चलें कि बिट्टू को रविवार की शाम करीब 6:00 बजे मोहल्ले के ही रहने वाले अंकित और भारत अपने साथ ले गए थे जिसके बाद तीनों ने गांव दादरी के पास लगे एक नलकूप पर बैठकर शराब पी। इसी बीच अंकित और भारत से बिट्टू की कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों ने बिट्टू का चेहरा ईंटों से कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव नलकूप से करीब 200 मीटर दूर स्थित ईंख के खेतों में फेंक दिया। मंगलवार को स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हापुड़ कोतवाल ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द ही इंसाफ मिलेगा।
घर को दें नया रंग जिंदल #Decor के साथ: 9758302014:
सुधीर जैन व पुलकित जैन की ओर से पर्युषण दशलक्षण महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं