भाजपा को सभी वार्डो में नहीं मिले प्रत्याशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी ने जनपद हापुड़ के चारों निकायों में चेयरमैन पद प्रत्याशी घोषित कर दिए, परंतु चारों निकायों में 101 वार्डो में सभासद हेतु भाजपा को 101 प्रत्याशी खोजने से भी नहीं मिले। ऐसे में भाजपा चुनाव वैतरणी कैसे पार करेगी। जनपद के चारों निकायों में 101 वार्ड है, परंतु भाजपा ने 87 वार्डो में ही सभासद पद हेतु प्रत्याशी घोषित किए है। सबसे अधिक मिट्टी पलीत तो नगर पंचायत बाबूगढ़ में दिखाई दी, जो यह दर्शाता है कि बाबूगढ़ में भाजपा संगठन काफी कमजोर है।
भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया द्वारा जारी वार्ड सूची के मुताबिक नगर पंचायत बाबूगढ़ में दस वार्ड है जिनमें वार्ड 2.9 व 10 में ही सदस्यता हेतु भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा की गई है इसी प्रकार नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्डो पर नजर डालें तो वार्ड 7, 19, 22, 28 व 33 में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है, हापुड़ में 41 वार्ड है। नगर पालिका परिषद पिलखुवा में 25 वार्डों में से 24 वार्डो में प्रत्याशी घोषित किए गए है। गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका भी इस रोग से अछूता नहीं रही। गढ़मुक्तेश्वर में भी 25 वार्डो में से 24 वार्डो में ही प्रत्याशी घोषित किए गए है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606