भाजपा ने चुनाव प्रचार वाहन मैदान में उतारा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ में निकाय चुनाव फतह करने के उद्देश्य से भाजपा ने चुनाव प्रचार वाहन मैदान में उतारा है। चुनाव प्रचार वाहन को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। यह चुनाव प्रचार वाहन परिषद के 41 वार्डों में भ्रमण करके जन-जन तक लोगों के मध्य जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगा और चेयरनैन प्रत्याशी व वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेगा।
बता दें कि चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन रोजाना भाजपा समर्थकों के साथ रोजाना गली-गली, घर-घर जाकर जन समर्थन जुटा रही है। जनता के मिल रहे प्यार व दुलार से वह पूरी तरह अभीभूत है। डा.केन का कहना है कि व सदैव समाज की समस्याओं के हल व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करान के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगी।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए