हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा हापुड के जिला कार्यालय पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक बैठक हुई।जिसका शुभारंभ डा.मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है जिसके अंतर्गत हम सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने मंडल पर योग का कार्यक्रम अवश्य करना है तथा सभी पदाधिकारी में कार्यकर्ताओं को अपने-अपने मंडल पर अवश्य रहना है तीनों लोकसभा जीतने पर भी जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा निरंतर जनता की सेवा में हमें लगा रहना है। इस बात पर भी जोर दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, पुनीत गोयल राजीव सिरोही, शायमेंद्र त्यागी राज सुंदर तेवतिया, कपिल एस एम, निशांत सिसोदिया नगर पालिका अध्यक्ष पिलखुवा विभु बंसल, नीलम तेवतिया छवी शर्मा डॉक्टर पायल गुप्ता संध्या शर्मा सुनील गर्ग पवन गोयल राजेश अधना पूर्व जिला अध्यक्ष संजय त्यागी यशपाल सिंह सिसोदिया अनिरुद्ध कस्तला राजीव शर्मा दिनेश त्यागी दीपक भाटी व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित