भाजपा, मुस्लिम समाज की पक्षधर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के संयुक्त तत्वावाधान में गुरुवार को हापुड़ में आयोजित पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन में मुस्लिम समुदाय के उपस्थित लोगों ने केंद्र व प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा की सरकार में पूर्ण आस्था व्यक्त की और केंद्र में मोदी व यूपी में योगी सरकार मुस्लिमों के हित की पक्षधर है।
अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार मुस्लिम समाज के लिए उठाए गए कदमों को गिनाया और कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से मुस्लिम समाज लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज विपक्षी दलों के बहकावे में न आए।
इस अवसर पर मौहम्मद आदिल सिद्दीकी, वसीम जड़ोदिया, निजामुद्दीन सैफी, जाहिद खान, आलम खान, मौहम्मद वसीम, अमजद सैफी, मोनू मसूदी, मनीष कुमार, साकिब राणा, शादान व मौहम्मद नदीम आदि उपस्थित थे।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130