धौलाना में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): हापुड जनपद की धौलाना विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा को जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, विधायक धर्मेश तोमर व पिलखुआ नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल व ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया ने संयुक्त रूप से आयोजित किया।विधानसभा के धौलाना के भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष हेमंत त्यागी अंशुल मित्तल योगेश राणा नवीन तोमर ललित मोदी विक्रांत शर्मा राजकुमार जाटव उपेंद्र राणा राहुल नंबर दार सुमित रुहेला मनोज गौतम गुड्डू प्रजापति अनुज शर्मा आकाश तोमर व इस रैली के संयोजक अनिरूद्ध कस्तला रहे। , मंडल के कार्यकर्ता तथा विधानसभा के देशभक्त साथी उपस्थित रहे।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700