हापुड़, सीमन( ehapurnews.com):भाजपा हापुड़ की अगुवाई में एक बैठक मीनाक्षी रोड कार्यालय पर हुई। बैठक में भगवान श्रीरामजी के मंदिर के लिए धन संग्रह व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि मेरठ -हापुड़ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पूर्व में हुए एमएलसी चुनाव में जीत के लिए सभी उत्तरी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित एवं आभार व्यक्त किया किया। हापुड़ नगर के अध्यक्ष विनीत दीवाने ने अतिथियों का शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। जिसमें विधायक विजयपाल आढ़ती, केंद्रीय उपभोक्ता समिति हापुड़ के चेयरमैन संजय त्यागी, मनोज बाल्मीकि(सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य), भूमि विकास बैंक हापुड़ के चेयरमैन योगेंद्र चौधरी, प्रशांत त्यागी ,मनोज कर्णवाल मनोज तोमर मुदित गोयल संजीव शर्मा सौदान सिंह मोहित कृष्णा मनीष अग्रवाल,गगन बाटला ,सुनीता शर्मा सचिन सिरोही,अमित शर्मा एवं मीडिया प्रभारी तारा दत्त भट्ट उपस्थित थे।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
