सेवा पखवाड़ में भाजपाइयों ने किया रक्तदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपाइयों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान का उद्घाटन जनपद प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जनपद हापुड़ की अगुवाई में आयोजित रक्तदान शिविर में नौजवानों न रक्तदान करके श्रेष्ठ कार्य को अंजाम दिया। प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी मानव के जीवन को बचाया जा सकता है। इस श्रेष्ठ कार्य में सभी को आगे आकर अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक भाटी, विधायक विजयपाल आढ़ती, क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत चेयरमैन रेखा नागर, विनोद गुप्ता व अशोक बबली आदि उपस्थित थे।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922