हाथरस घटना पर भाजपाइयों ने जताया दुख, दिवंगत को दी श्रध्दांजलि
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हाथरस में बेमौत मारे गए सैकड़ों लोगों की मौत पर हापुड के भाजपा नेताओ ने दुख व्यक्त किया है।नेताओ ने दुर्घटना को अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक बताया है।हापुड के विधायक विजयपाल आढती के कैम्प कार्यालय पर गुरूवार को हाथरस हादसे पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।इस अवसर पर सतीश सिंघाल,सुधीर शर्मा, कपिल सिंघल, गुड्डू चौधरी,सुरेश,वैभव, देवी दयाल, ओमप्रकाश,मनोज आदि लोग उपस्थित थे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586