भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यशाला में शामिल हुए भाजपाई






Share

भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यशाला में शामिल हुए भाजपाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सदस्यता अभियान की कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश में महामंत्री व पश्चिम के प्रभारी सुभाष यदुवंश ने बताया कि सदस्यता इस वर्ष दो चरणों में प्रारंभ होगी पहला चरण 1 सितंबर से 25 सितंबर 2024 तक चलेगा व दूसरा चरण 1 अक्टूबर 15 अक्टूबर तक रहेगा। इन दोनों चरणों में चार प्रकार से सदस्यता होगी ।पहली मिस कॉल से, दूसरी फार्म भर कर तीसरी सरल ऐप से व चौथा क्योंऔर कोड के माध्यम से सदस्य बनाए जाएंगे। सर्वप्रथम 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सदस्यता ग्रहण कराएंगे उसके उपरांत अभियान प्रारंभ होगा पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह एक महापर्व की रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस अभियान को बनाएंगे। सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सदस्यता करेंगे और इसमें कार्यकर्ता प्रत्येक घर- घर जाकर संपर्क करेगा संपर्क के दौरान पार्टी की विचारधारा सरकार के द्वारा जो कार्य जनहित मे किए जा रहे हैं। उनकी चर्चा भी जनता में करनी है जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने यह विश्वास दिलाया कि प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ इस अभियान को करेगा और पूरे उत्तर प्रदेश में हापुड़ का नंबर इस अभियान में प्रथम आएगा। इस अवसर पर रेखा नागर,प्रफुल्ल सारस्वत मोहन सिंह राजीव सॉरी विधायक विजय पाल आरती हरेंद्र तेवतिया पूर्ण विधायक व मंत्री मदन चौहान ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल राकेश बजरंगी प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी त्यागी क्षेत्रीय मंत्री कविता मादरे जिला उपाध्यक्ष शायमेंद्र त्यागी नीलम तेवतिया राजेश शर्मा राजसुंदर तेवतिया कपिल एस एम संजय त्यागी अशोक पाल विनोद गुप्ता पायल गुप्ता स्वाति गौर संगीता मित्तल दीपक भाटी अमित सिवाल जिनेंद्र चौधरी सुबाश प्रधान अंकुर त्यागी योगेंद्र पंडित प्रभात अग्रवाल व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।

ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    मंगली माता का पूजन किया

    Share

    Shareहापुड़, सीमन:  महिलाओं ने मंगलवार को यहां मंगलीमाता का पूजन कर परिवार को निरोगी रखने की कामना की।    आज भोर में शहरी व ग्रामीण इलाकों से बड़ी तादाद में महिलाएं इन्द्रगढ़़ी स्थित मंगली माता मंदिर पहुंची जहां उन्होंने माता मठ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और ताजा भोजन अर्पण किया। इसके बाद महिलाओं ने जलधारा लगवाई और मुर्गे अािद से नजर आई। श्रद्धालुओं ने मठ परिसर में बैठकर भोजन किया और निर्धनों को वस्त्र, भोजन आदि दान किया। मान्यता है कि बसौड़ा के बाद आने वाले मंगलवार को मंगली माता की पूजा करने और भोजन आदि अर्पण करने से परिवार निरोगी रहता है।  Related posts:उद्योग बंधु बैठक में उद्यमियों ने गिनाई समस्याएंVIDEO: छिद्दापुरी में मकान की छत गिरने से अफरा-तफरीसशस्त्र संघर्ष में आठ को जेल भेजाOriginally posted 2020-03-18 12:09:58.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!