भाजपाइयों ने मांगा मां गंगा से आशीर्वाद






Share

भाजपाइयों ने मांगा मां गंगा से आशीर्वाद
हापुड ,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड का हरिद्वार कहा जाने वाला पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर से गुजरने वाला शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने मां गंगा का आशीर्वाद न लिया हो।
इसी मान्यता के चलते केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के विधायक हरेंद्र तेवतिया, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी, विधायक राजीव तरारा,पूर्व विधायक कमल मलिक, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, एम एल सी सत्यपाल सैनी सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता बृजघाट गंगा तट पर पहुंचे और शाम के वक्त मां गंगा की आरती में शामिल हुए।सभी ने मां गंगा से आशीर्वाद मांगा और विश्व कल्याण की कामना की।

Tuitions available: contact 7351945695

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

चोरी का लाखों रू का माल व नकदी बरामद

Share

Share धौलाना:पुलिस ने रात चैकिंग के दौरान चार शातिर चोरों.को गिरफ्तार कर 80हजार500रू नकद व लाखों रू के शैम्पू,साबुन, तेल आदि बरामद किया हैपुलिस ने बताया कि पकड़े गये चोरों एक सप्ताह पहले एक प्रोविजनल स्टोर में नकब लगाकर नकदी व सामान चोरी कर लिया था और एक स्कार्पियो में भृ कर ले गए। पुलिस ने माल सहित चौरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से हथियार भी मिले है Related posts:गौवध में जेल भेजापुलिस अधीक्षक ने लिया गुरु घर का आशीर्वादVIDEO: हापुड़: जुलूस निकालने पर सभासद के पति समेत 50 पर मुकदमाOriginally posted 2020-03-22 11:19:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!