हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की प्रीत विहार में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे जिनका पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों में हुए विकास कार्य को गिनाया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा, गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, जिला पंचायत रेखा नागर, संजय त्यागी विनोद वीके साउंड, जिला महामंत्री पुनीत, हापुड़ की पूर्व अध्यक्ष मालती भारती आदि उपस्थित रहे।