![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2023/10/logo-bjp.jpeg)
भाजपा का पहला दलित सम्मेलन हापुड़ में 17 अक्तूबर को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दलितों में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए भाजपा अगले हफ्ते से दलित सम्मेलनों का आयोजन शुरू करेगी। सम्मेलनों की इस श्रृंखला की शुरुआत हापुड़ से होगी और समापन लखनऊ में होगा। दलित सम्मेलनों के आयोजन के लिए जिले और तारीखें तय होने के बाद पार्टी इनके आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गई है।
अनुसूचित जातियों में पैठ बढ़ाने के लिए भाजपा ने प्रदेश के सभी छह सांगठनिक क्षेत्रों में दलित सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है।- इस संबंध में चार से छह अक्टूबर तक क्षेत्रवार हुई बैठकों के बाद पार्टी ने उन छह जिलों को चिह्नित कर लिया है जहां यह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पार्टी दलित सम्मेलन की शुरुआत पश्चिम क्षेत्र से करेगी। पहला दलित सम्मेलन हापुड़ में 17 अक्टूबर को होगा। इसके बाद ब्रज क्षेत्र में 19 अक्टूबर को अलीगढ़ में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कानपुर क्षेत्र का सम्मेलन कानपुर के रेलवे ग्राउंड में 28 अक्टूबर को होगा। काशी क्षेत्र का सम्मेलन 29 अक्टूबर को प्रयागराज में होगा।