पिलखुवा में भाजपा के विभु बंसल चेयरमैन निर्वाचित






Share

पिलखुवा में भाजपा के विभु बंसल चेयरमैन निर्वाचित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन पद पर भाजपा के विभु बंसल ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी बसपा के आबिद को पराजित किया है। हैंडलूम नगरी पिलखुवा में विभु बंसल की जीत का जश्न मनाया जा रहा है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। औचपारिक घोषणा के अनुसार चेयरमैन पद पर विजयी विभु बंसल ने 18182 मत प्राप्त किए है।

निर्दलीय प्रत्याशी व नगर सेवक सुनील गर्ग के भाजपा प्रत्याशी विभु बंसल के पक्ष में चुनाव मैदान से हटने पर भाजपा प्रत्याशी विभु बंसल की जीत को बल मिला था।

चेयरमैन पद पर 76621 मतदाताओं में से 50064 मतदाताओं ने वोट डाले। जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी 8344 मत प्राप्त करना जरुरी है। पिलखुवा चेयरमैन पद के चुनाव में कांग्रेस, आप तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानतें भी जब्त हो गई।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

भारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद , आरोपी फरार

Share

Shareहापुड़, सीमन : आबकारी विभाग ने गांव अनवरपुर के जंगल व शेखपुर गांव में छापामार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की आरोपी मौके से फरारा हो गए।     पुलिस ने अनुसार थाना बाबूगढ़ के गांव शेखपुर में निन्दर मकान पर पुलिस ने छापामारा छापे के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से एक प्लास्टिक के कट्टे में 48 पव्वे अरुणाचल प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक सूचना पर आबकारी टीम ने गांव अनवरपुर के जंगल में छापामार कर एक खेत से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है जो हरियाणा से लाई गई थी। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। आरोपी मौके से फरार हो गए। हापुड़ में पुलिस जंगल से शराब बरामद करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयन्ती मनाई गईजन्माष्टमी पर हापुड़ में 48 शिशुओं ने जन्म लियासड़क हादसे के दौरान बाइक सवार मां-बेटे घायलOriginally posted 2020-03-09 11:41:28.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!