हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने मासिक पंचायत के दौरान थाना बहादुरगढ़ का घेराव किया और अपनी मांगों को रखा। बहादुरगढ़ में डेहरा-कुटी पर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मासिक पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह और संचालन मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी ने किया। जिसमें किसान और मजदूर समेत अन्य समस्याएं भी रखी गई । मासिक पंचायत के दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस द्वारा जनपद बुलन्दशहर के कुछ पदाधिकारियों की गाड़ी से किसान यूनियन लिखा पट्टी और फ्लेक्स हटाई गई थी। इस मामले को लेकर सैकड़ो किसानों ने थाना घेर कर धरना देते हुए अपनी बात रखी है।
जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने मासिक पंचायत के दौरान कहा कि पुलिस द्वारा जनपद बुलंदशहर के कुछ पदाधिकारी की गाड़ी पर चेकिंग के दौरान फ्लेक्सी पट्टी हटा दी गई जोकि बेहद गलत है। वहीं विद्युत कर्मियों की मनमानी और अवैध वसूली करने के चलते हुए कुलपुर में स्थित बिजली घर पर तैनात गांव के दो संविदा कर्मियों को हटाने की मांग की गई की गई है जिनको अधिकारियों द्वारा हटा दिया जाए ताकि किसान होने वाली अवैध वसूली से बच जाए।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132