भाकियू टिकैत की खुली चेतावनी, टोल नहीं देंगे
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य ने एनएचएआई को खुली चेतावनी दी है कि यदि भाकिय टिकैत के कार्यकर्ताओं से टोल वसूली का प्रयास किया गया तो संगठन डटकर विरोध करेगा और साथ टोल फ्री कराने का काम करेगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन की सदस्यता रसीद साथ रखें ताकि आवश्यकता पर दिखाई जा सके।किसान नेता कुशल पाल आर्य संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू राम तोमर के आवास पर एक बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।उन्होंने बताया कि बैठक में 09 अगस्त को होने वाली ट्रैक्टर तिरंगा मार्च पर विचार किया गया,साथ ही ट्रैक्टर मार्च को पूरी तरह सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की किसानों से अपील की गई।भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के विस्तार के लिए गांव- गांव,घर-घर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।भाकियू टिकैत सदैव किसानो के हित की लड़ाई लड़ता रहेगा।इस अवसर पर तेजपाल,नाज़िम चौधरी साजिद चौधरी, अमानत अली,पवार चौधरी,अरसद चौधरी, अंकुर चौधरी,रमा देवी, अमन सिंह, लतापत चौधरी,ज़िद्दी,मनोज कुमार, फुरकान चौधरी,हरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586