हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती की आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर पीड़िता ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के परिजन गुरुवार को थाना पिलखुवा पहुंचे और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। मृतका के परिजनों का कहना है कि गांव के ही एक युवक ने एक पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति गांव के रहने वाली युवती के घर पहुंचा और किसी बहाने घर का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उसने युवती से बातचीत शुरू कर दी। इसी बीच उसने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर युवती को प्रताड़ित किया। प्रताड़ना से तंग आकर युवती तनाव में रहने लगी। इसी बीच आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे पीड़िता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763