हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से खरीदे गए कम्बल तहसील गढ़मुक्तेश्वर में जन प्रतिनिधियों ने वितरित किए।कम्बल पाकर गरीबों ने ठिठुरन भरी सर्दी से राहत महसूस की है।
सर्दी में जरूरतमंदों को गढ़मुक्तेश्वर के विधायक चौधरी हरेंद्र सिंह तेवतिया,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक भाटी ,दिनेश गर्ग व अर्जुन ठाकुर आदि ने कम्बलों का वितरण कराया।जनपद हापुड की अन्य तहसील मे भी कम्बल वितरण होगा।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250