हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय,हापुड़ परिसर में गुरुवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला जज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लाऩ आफ एक्शन के अन्तर्गत उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधि करण के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार- प्रथम की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के तत्वावधान में गुरुवार की सुबह जनपद न्यायालय परिसर हापुड़ में “रक्तदान शिविर” का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा फीता काट कर किया गया । उक्त आयोजन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़,श्री रविन्द्र कुमार प्रथम, प्रधान न्यायाधीश, श्री अमित पाल सिंह सिं , अपर जिला जज/नोडल अधिकारी , डा ० रीमा बंसल, अपर जिला जज/सचिव, जि ला विधिक सेवा प्राधिकरण छाया शर्मा एवं समस्त न्यायिक अधि कारीगण व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ टीमउपस्थित रहें। इस अवसर पर माननी य जनपद न्यायाधीश हापुड़ द्वारा स्वयं० रक्दान करते हुये रक्तदान को महादान बताया एवं सभी न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचा री गण एवं अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आहवान् किया । इसके अतिरिक्त अपर जिला जज प्रथम(एस.सी ./एस.टी ), श्री उमाकान्त जिंदल, अपर जिला जज प्रथम श्री मृदुल दुबे एवं न्या या लय के कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण व पुलिसकर्मी द्वारा रक्तदान किया गया । अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छाया शर्मा ने “रक्तदान शिविर के आयोजन” के अवसर पर रक्तदान करने के लिए न्यायिक अधिकारीगण, समस्त अधिवक्तागण एवं समस्त कर्मचारीगण एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया ।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606