रक्तदाता को मिला रक्तवीर सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दवा व्यवसायी सौरभ अग्रवाल को रविवार को देवनंदिनी अस्पताल में आयोजित रक्तवीर सम्मान समारोह में सीएमओ सुनील त्यागी हापुड़ व वरिष्ठ चिकित्सक व प्रबन्धक देवनंदिनी के डाक्टर श्याम कुमार ,ब्रिगेडियर डॉक्टर सुनील भल्ला कमांडेंट ईबीएस बाबूगढ़ ने रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। सौरभ अग्रवाल ने अपने जीवन में अनेकों बार रक्तदान करके जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने का अनुकरणीय कार्य किया है। अपने जीवन मे रक्तदान को एक मिशन की तरह सेवा प्रकल्प बनाये और कम से कम साल में एक बार जरूर रक्तदान करें।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950