गंगा स्नान करने आए एक बच्चे समेत तीन डूबे, बालक का मिला शव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान के दौरान एक बच्चा डूब गया जिसका शव परिजन लेकर वापस लौट गए। वहीं दो युवक भी इस दौरान डूब गए जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। गोताखोर और नाविक लगातार युवकों की तलाश कर रहे हैं।
मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र के गांव डोलरी निवासी विजय कुमार गुप्ता का 9 साल का बेटा आदित्य गंगा स्नान के लिए अपनी नानी के साथ ब्रजघाट आया था। रविवार को घंटाघर के आसपास घाट पर गहरे जल में उसका पैर फिसल गया और गंगा में डूबने से उसकी मौत हो गई। श्रद्धालुओं ने जब शोर मचाया तो आसपास मौजूद गोताखोर और नाविकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला। इसके बाद परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को साथ ले गए।
वहीं खादर में कच्चे घाट पर स्नान के दौरान मेरठ के माधवपुर के रहने वाले संजय त्यागी का बेटा 18 साल का वंश त्यागी गहरे जल में जाने के दौरान डूब गया। वहीं ब्रजघाट में गंगा स्नान के दौरान अस्थाई घाट पर स्नान के लिए दिल्ली के मौजपुर का विक्की भी गंगा स्नान के दौरान डूब गया। गोताखोर और रिवर पुलिस ने दोनों को काफी तलाशा लेकिन किसी का कोई सुराग हाथ ना लगा।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586