निकाय चुनाव प्रेक्षक ने ली अफसरों की बैठक






Share

हापुड़(सूचना विभाग),(ehapurnews.com): नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्षए स्वतंत्रए पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षक मेधा रूपम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएड़ा जिला गौतमबुद्धनगर ने हापुड़ कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नियुक्त प्रेक्षक महोदया ने नगर निकाय चुनाव को निष्पक्षए स्वतंत्रए पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 व जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एसएसटीए एफएसटीए वीएसटी टीम की कार्यकुशलताए दक्षता और सजगता अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए छोटी से छोटी खामियों को भी नजर अंदाज न किया जाए तथा राज्य निर्वाचन आयोग के जो दिशा निर्देश हैं उनका पूर्णतः पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा समय रहते ही अपने.अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें एवं अपने.अपने मतदान केंद्रों की सभी मूलभूत सुविधाओं की जांच कर लें। यदि मतदान केंद्रों पर किसी भी मूलभूत सुविधा का अभाव है तो तत्काल मुझें एवं संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उसकी जानकारी दी जायें ताकि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने भ्रमण के दौरान कोई भी मतदान केंद्र संवेदनशील लगता है तो उसकी सूचना तत्काल मुझे व जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि वहां पर आवश्यक पुलिस फोर्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने उड़नदस्ता टीमों को निरंतर भ्रमणशील रहते हुए प्रत्याशियों द्वारा की जाने वाली जनसभाओं, रैली/जुलूस/प्रचार आदि की निगरानी करने एवं आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त आर0ओ/ए0आर0ओ0 को मतगणना हेतु समस्त आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे कि मतगणना कार्य को ससमय प्रारम्भ कर मतगणना को समय से पूर्ण कराया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 8 व 9 मई को एस0एस0वी0 इंटर कॉलेज में प्रातः 10ः00 बजे अपरान्ह 01ः00 बजे तक तथा अपरान्ह 02ः00 सांय 05ः00 बजे तक मतदान के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सन्दीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उड़नदस्ता टीम में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर ली गई है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि शालीनता व सभ्यता के साथ वाहनों की चेकिंग करें और चेकिंग के दौरान यदि किसी वाहन में कोई भी ऐसी प्रचार सामग्री या प्रलोभन सामग्री पाई जाती है। जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है या दो लाख रुपये से अधिक की नकदी वाहन चेकिंग के दौरान वाहन में पाई जाती है और वाहन स्वामी के द्वारा नगदी के संबंध में कोई पुख्ता दस्तावेज या जानकारी नहीं दी जाती है तो नगदी को संबंधित थाने में सीज कराते हुए संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल/मतगणना स्थल पर वाहनों की पार्किंग हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, परियोजना निदेशकए समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0ए समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

 

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

UP के 15 जिले Lockdown, जानें क्या है Lockdown?

Share

Shareकोरोना वायरल के चलते देश में अभी तक 370 केस सामने आए हैं और कुल मिलाकर सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा। ये लॉकडाउन 23 मार्च से 25 मार्च तक रहेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं कि लॉकडाउन करने का मतलब क्या है? लॉकडाउन का मतलब क्या है ? इस दौरान कोई भी शख्स घर से बाहर नहीं निकल सकता है। हालांकि दवा, अस्पताल और राशन-पानी की जरूरत के लिए ही आपको घर से बाहर निकलने की छूट मिलती है। लॉकडाउन एक तरह से आपातकाल व्यवस्था होती है। अगर किसी शहर या इलाके में लॉकडाउन की घोषणा होती है तो वहां के लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान किसी भी शख्स को आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत होती है जैसे राशन, दवा-पानी, सब्जी की जरूरत ही अनुमति मिलती है। ये जिले हुए लॉकडाउन: प्रदेश के लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर को लॉक डाउन घोषित किया है। इस दौरान राज्य परिवहन की बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।  Related posts:युवती से की छेड़छाड़छह अक्टूबर तक के लिए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद्दगांव सरावा में दो पक्षों में विवाद, छह घायलOriginally posted 2020-03-22 13:20:06.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!